देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार
गंभीर अपराध मे फरार आरोपी पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, थाना दिनारा द्वारा धारा 307 भादवि में फरार आरोपी को एक 315 बोर के देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी -पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मूले एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा विनोद भार्गव को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना दिनारा के अप. क्रं. 86/24 धारा 307 में फरार आरोपी काली पहाडी बस स्टैण्ड पर कहीं बाहर जाने के लिये खडा है जिस पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा चौकी प्रभारी .नि. रामानन्द पचौरी को मय फोर्स के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पहुँचकर थाना प्रभारी दिनारा एवं चौकी प्रभारी थनरा एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अशोक यादव पुत्र बीर सिंह यादव निवासी कूँढ थाना दिनारा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उ.नि. विनोद भार्गव, चौकी प्रभारी थनरा उ.नि. रामानंद पचौरी, प्रआर0 252 हिमांशू चतुर्वेदी, प्र.आर. 276 रवि मांझी, प्रआर. 439 मृत्युंजय सिंह, आर. 588 रूपेन्द्र यादव, आर, 726 रामपाल जाट, आर. 240 पीकेश, आर. 466 बलवीर, आर. 595 रामअवतार सिंह, आर. चालक 777 मनीष गोस्वामी की सरहानीय भूमिका रही है ।
ब्यूरो चीफ विनोद सिकरवार
No Previous Comments found.