संयुक्त व्यापार मंडल चुनाव तरसेम गुप्ता लगातार चौथी बार अध्यक्ष,

श्रीगंगानगर - संयुक्त व्यापार मंडल के चुनाव 15 दिसंबर को पंचायती धर्मशाला में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। तरसेम गुप्ता लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुने गए हैं। उनको 184 पोल हुए वोटों में से 134 वोट आए। उनके सामने चुनाव लड़े शिवनारायण शर्मा को 49 वोट मिले। चुनाव अधिकारी रामगोपाल पांडुसरिया ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज सुखिजा नीटा को 130 व पवन बत्तरा को 54 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र चौधरी को 123 वोट और प्रवीण धींगड़ा को 61 मत मिले। महामंत्री अमित चुष को 83, राकेश शर्मा को 57 और नरेश सेतिया को 44 वोट मिले। इस तरह से तरसेम गुप्ता 85 वोट से, राज सुखिजा 76 वोट से, नरेंद्र चौधरी 62 वोट और अमित चुघ 26 वोटों से विजेता घोषित किए गए। इससे पहले नामांकन पत्र वापस लेने के दिन ही सचिव पद पर राज पपनेजा और निश्चय जनवेजा का निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। कोषाध्यक्ष पद पर हरिओम लूथरा, ऑडिटर पद पर संजय राजपाल का निर्विरोध निर्वाचन हो गया था।मतदान समय सुबह 10 से व्यापारियों की लाइन लगनी शुरू हो गई दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। संयुक्त व्यापार मंडल में 94 व्यापारिक संस्थाएं सदस्य हैं। इनके 188 वोट थे। प्रत्येक संस्था के अध्यक्ष और सचिव को वोट डालने का अधिकार था। लेकिन 184 वोट ही पोल हुए। दो संगठनों के पदाधिकारी वोट करने नहीं आए। दो बजे के बाद मतगणना शुरू हुई चुनाव परिणाम घोषित होते ही जीतने वालों में  खुशी, सचिव, कोषाध्यक्ष पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके आधे घंटे बाद ही परिणाम आने शुरू हो गए। जैसे जैसे विजेताओं की घोषणा होती गई, वैसे वैसे रंग गुलाल उड़ाकर खुशी मानने लगे हालांकि ज्यादा खुशियां नहीं मनाई गई। क्योंकि नव निर्वाचित अध्यक्ष तरसेम गुप्ता की पत्नी का तीन दिन पहले ही निधन हो गया था। महामंत्री पद पर अमित चुघ को 83, राकेश शर्मा को 57 और नरेश सेतिया को सबसे कम 44 वोट ही मिले। गंगानगर विधानसभा के विधायक श्री जयदीप बिहानी के निवास स्थान पर सभी ने एकत्रित होकर आशीर्वाद लिया विधायक ने सभी को मिठाई खिलाकर फूल माला पहनकर बधाई दी एवं संदेश दिया की सभी पदाधिकारी व्यापारियों के हितों को लेकर संघर्ष करेंगे बिना द्वेष के कार्य करेंगे

रिपोर्टर - हेमंत कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.