अपहरत बच्चे को बचाना जागरूकता का परिचयः श्री बिहाणी

श्रीगंगानगर - गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने बताया कि अपहरण हुए बच्चे को 6 बहादुर युवकों द्वारा बचाकर पुलिस के सुपुर्द किया गया। उन बहादुर युवकों को विधायक श्री बिहाणी द्वारा एसडी कॉलेज परिसर में गुरूवार को सम्मानित किया गया। श्री बिहाणी ने बताया कि गंगानगर के जागरूक युवाओं तथा पुलिस प्रशासन ने मिलकर तत्परता दिखाई एवं तकनीक का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि श्री जयदीप सोनी और श्री अर्जुन ने मिलकर जो बहादुरी दिखाई और अपनी मोटरसाईकिल से टक्कर मारकर उन्हें गिराकर अन्य युवाओं की मदद से अपहरणकर्ताओं को काबू किया। यह एक बहादुरी का काम था तथा एक बालक का जीवन खतरे में था लेकिन इनकी बहादुरी व पुलिस की तत्परता से उन्हें पकड़ लिया गया। मैं विधायक एवं गंगानगर का नागरिक होने के नाते सारे गंगानगर की तरफ से इनका सम्मान करता हूॅ तथा दूसरे अन्य युवाओं व गंगानगर के अन्य जागरूक लोगों से अपील करता हूॅ कि आपकी जागरूकता इस गंगानगर को महाराजा गंगासिंह जी के सपनों का गंगानगर पुनः बनाने में अपना योगदान देगी। जरूरत है ऐसे बहादुर नोजवानों की जो गंगानगर को अपराधियों व नशे पर रोक लगाने में मददगार बनें। इस अवसर पर श्री सुशील अरोड़ा, श्री प्रेम कालड़ा, श्री चन्द्रशेखर, श्री अश्वनी कारगवाल, श्री प्रेम घोडेला, श्री मनीष प्रजापत, श्री केशव गुप्ता, श्री कपिल असीजा, श्री संदीप घोडेला, श्री मनीष गर्ग सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर - कृष्ण आसेरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.