अग्र सेवा समिति परिवार ने 40 छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए
श्रीगंगानगर - सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की प्रेरणा से अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति परिवार द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरण तथा गौ सेवा का सिलसिला अनवरत जारी है। अध्यक्ष किशन खारीवाल ने बताया कि इसी कड़ी में श्रीगंगानगर जिले के साथ-साथ दूसरे जिलों में भी सामाजिक सरोकारों का विस्तार करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन गौरीसरिया की ढाणी, रतनगढ़, चूरू के स्टाफ को डॉ. नंदिनी गोयल, विकास मित्तल, आभा आहूजा के सहयोग से नववर्ष पर सेवा कार्यों के तहत विद्यार्थियों हेतु 40 स्वेटर प्रदान किए गए, जिसे विद्यालय स्टाफ द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित कर दिया गया है। सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों ने स्वेटर पाकर सर्दी से राहत मिलने पर खुशी का इजहार किया तथा उनकी मासूम मुस्कान ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय स्टाफ ने अग्र सेवा समिति परिवार द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए साधुवाद दिया। अध्यक्ष किशन खारीवाल ने आगामी सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, मकर संक्रांति तथा लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में 12 जनवरी, रविवार को समाजसेवी अशोक चांडक तथा पूर्व सभापति श्रीमती करूणा चांडक के सहयोग से गौवंश को 34 सवामणी हरे चारे व गुड़ की खिलाई जाएगी तथा एक सवामणी दाना-चुग्गा पक्षियों को खिलाया जाएगा। अध्यक्ष किशन खारीवाल ने अग्र समिति परिवार की सेवा गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक माह गौ सेवा प्रकल्प के तहत गौमाता को हरा चारा, गुड़ व केले, फल आदि खिलाने के साथ-साथ पक्षियों को दाना-चुग्गा खिलाया जाता है। उल्लेखनीय है कि नियमित रूप से चल रहे गौ सेवा प्रकल्प के तहत गौवंश के लिए गुड़ व हरे चारे तथा पक्षी विहार में पक्षियों के लिए दाना-चुग्गा की सवामणी लगाने के इच्छुक गौभक्त व जीव प्रेमी समिति परिवार अध्यक्ष किशन खारीवाल मो.नं. 9413376500 से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रिपोर्टर - कृष्ण आसेरी
No Previous Comments found.