श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ न्याय क्षेत्र के अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन
![](news-pic/2025/January/25-January-2025/b-shreeganganagar-250125172241.jpeg)
श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी की ओर से शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ न्याय क्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर से न्यायाधिपति अशोक कुमार जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीगंगानगर आलोक सुरलिया, श्रम न्यायालय श्रीगंगानगर के न्यायाधीश अशोक चौधरी, हनुमानगढ़ पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश दीपक कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यशाला में दोनों जिलों के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा न्यायिक कार्य में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर देते हुए अपने-अपने सुझाव दिए गए न्यायाधिपति द्वारा स्पष्ट किया गया कि हमें आज से 25 वर्ष आगे की सोच रखते हुए न्यायिक प्रक्रिया को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाएं। कार्यशाला में न्यायिक अधिकारियों द्वारा जस्टिस एप, डिजिटल कोर्ट्स, एनजेडीजी, जुडिशल ऑफिसर असेसमेंट पोर्टल, ई-एससीआर, ई-एलआर राजस्थान पोर्टल, जजमेंट सर्च राजस्थान हाईकोर्ट सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों द्वारा न्यायालय में गवाह की साक्ष्य एवं तामील को अधिक से अधिक ऑनलाइन संपादित किए जाने, पक्षकारों का पूर्ण डाटा ऑनलाइन रखते हुए संबंधित प्रकरण की संपूर्ण जानकारी पक्षकार को ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जाने तथा रिकॉर्ड का हस्तांतरण ऑनलाइन माध्यम से किए जाने इत्यादि पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश मदन गोपाल आर्य, एनडीपीएस कोर्ट के अजय कुमार भोजक, सेशन जज एसीडी कोर्ट श्रीगंगानगर की शैल कुमारी सोलंकी, पोक्सो कोर्ट के सुरेंद्र कुमार खरे, एडीजे कोर्ट संख्या 1 के महेंद्र केएस सोलंकी, एडीजे कोर्ट संख्या 2 के कमल लोहिया, एडीजे कोर्ट के न्यायाधीश मनीष कुमार अग्रवाल, श्रीमती सुषमा पारीक, सीजेएम नारायण प्रसाद, विजय कोचर, मदनलाल सहारण, माहेश्वरी बरोड़, श्रीमती सरिता स्वामी, श्याम कुमार व्यास, राजेश कुमार, सुजीत कुमार तंवर, अजय पूनिया, डॉ. नेहा गोयल, अविनाश चांगल सहित अन्य मौजूद रहे। रचना बिस्सा और निधि पूनिया ने मंच संचालन किया।
रिपोर्टर-कृष्ण आसेरी
No Previous Comments found.