राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित हुईं गंगानगर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी

श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर (आरआईसी) में आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाये जाने के फलस्वरूप श्रीगंगानगर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन रीना को सम्मानित किया गया। 

राज्यपाल महोदय हरिभाऊ बागड़े द्वारा रीना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन एवं मधुकर गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे। एडीएम प्रशासन रीना के सम्मानित होने पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू सहित जिला प्रशासन द्वारा प्रसन्नता जताई गई है। 

रिपोर्टर-कृष्ण आसेरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.