प्रदेश के मेडिकल कॉलेज को एनएमसी ने दिए हैं नोटिस जिसमें श्रीगंगानगर भी शामिल
श्री गंगानगर : एनएमसी द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में एनएमसी ने स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में एनएमसी द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों को यह निर्देशित किया जा चुका है कि वे उनके मेडिकल कॉलेज में यूजी इंटर्न, पीजी रेजीडेंट और सीनियर रेजीडेंट को दिए गए मानदेय की जानकारी सबमिट करें। यह स्पष्ट किया जा चुका है कि हर महीने की 5 तारीख को यह जानकारी एनएमसी में ईमेल आईडी के जरिए मेल कर सबमिट करनी है। इसके बावजूद देश के कुछ मेडिकल कॉलेजों द्वारा यह जानकारी ईमेल नहीं की गयी है, जो कि काफी गंभीर है। ऐसे में एनएमसी ने इन सभी मेडिकल कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि क्यों न आपके खिलाफ एक्शन लिया जाए। प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेज को एनएमसी ने दिए हैं नोटिस जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर सहित दौसा, अलवर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, धोलपुर, गंगानगर, बाड़मेर, चूरू, डूंगरपुर, भरतपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और निजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
रिपोर्टर : हेमंत कुमार
No Previous Comments found.