गाँव की समस्या गाँव में समाधान हेतु लगाया गया चौपाल
सिद्धार्थनगर : विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चोड़ार में शुक्रवार को "गाँव की समस्या गाँव में समाधान" करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सचिव अजय भारती ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान चौपाल कार्यक्रम में मृतक व्यक्तियों की पहचान की गयी और आये आवेदकों को पंजीकरण कराया गया। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया।
चौपाल कार्यक्रम चोड़ार सचिव अजय भारती ने चौपाल को सम्बोधित किया।चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी अजय भारती, आरबीआई एफएलसी संतोष शुक्ला ,पंचायत सहायक सविता ग्राम प्रधान शुभावती , सफाई कर्मचारी गिरजेश कुमार , प्रधान प्रतिनिधि रामदास रोजगार सेवक, दिनेश आगनवाड़ी , पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग से सहायक अध्यापक रजनीश सिंह शिक्षा मित्र शिवशरन ,राजनेश कुमार , रसोईया संगीता ,सरोज, त्रिलोकी ,प्रभावती, रिंकी, रामसनेही, आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : अभिषेक शुक्ला
No Previous Comments found.