SpiceJet की महिला कर्मचारी ने जयपुर एयरपोर्ट पर ASI को जड़ा थप्पड़

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है...जिसमें एक महिला कर्मचारी एक CISF जवान को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है...दरअसल, CISF के ASI और स्पाइसजेट की महिला क्रू मेंबर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद क्रू मेंबर ने अपना आपा खोते हुए ASI को थप्पड़ जड़ दिया...हालांकि घटना सामने आने के बाद महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है...लेकिन सवाल है कि आखिर क्यों महिला ने एक जवान को यूं थप्पड़ मारा...दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ जो इतना बड़ा गया कि बात थप्पड़ मारने तक जा पहुंची...तो चलिए जानते हैं क्या है आखिर पूरा मामला...

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक स्पाइसजेट महिला क्रू मेंबर और CISF जवान के बीच झड़प हो गई...जहां जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस में कार्यरत महिला कर्मचारी ने CISF कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया...जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है...महिला कर्मचारी को फिलहाल अरेस्ट कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है...वहीं क्रू मेंबर की ओर से भी एएसआई के खिलाफ एयरपोर्ट धाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई...जिसमें बताया गया कि ASI ने महिला सुरक्षाकर्मी न होने के बावजूद रोका और कहा कि सीधे-सीधे कहां जा रही, हमारे पास रुक जाओ...यहां तक की बाजारू महिला भी कहा और कहा कि एक रात की क्या रेट है...इस पर उसका मानसिक संतुलन बिगड़ दिया और उसने आपा खोते हुए थप्पड़ मार दिया...तो वहीं दूसरी तरफ CISF के जवान का कहना है कि बिना तलाशी के जबरदस्ती व्हीकल गेट से अंदर जाने की जिद पर मना करने पर एयरलाइन की महिला स्टाफ भड़क गई...इसके बाद उसने तेजी में आकर ASI गिरिराज प्रसाद पर हाथ उठा दिया...

वहीं स्पाइसजेट की ओर से इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया है...हम यौन उत्पीड़न के इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं...तो वहीं क्रू मेंबर की कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई है और क्रू मेंबर की तरफ से थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है...दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं और अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं...फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.