सपा ने जारी की लोकसभा चुनाव की पहली सूची, जानिए कहाँ से कौन प्रत्याशी लड़ रहा है चुनाव
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है . सपा द्वारा जारी सूची में डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव के मैदान में उतरेंगी और लखनऊ में चुनाव के मैदान रविदास मेहरोत्रा मौजूद रहेंगे .वहीं संभल से शफिकुर्ररहमान बर्क चुनाव लड़ेंगे और अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा देखिये पूरी सूची ....
सपा द्वारा जारी सूची कुछ इस प्रकार है -
मैनपुरी- डिंपल यादव
फिरोजबाद-अक्षय यादव
संभल-शफिकुर्ररहमान बर्क
खीरी-उत्कर्ष वर्मा
उन्नाव -अन्नु टंडन
एटा-देवेश शाक्य
लखनऊ-रविदास मेहरोत्रा
बंदायू से धर्मेंद्र यादव,
फर्रुखाबाद डॉ नवल किशोर शाक्य
धौरहरा-आनंद भदौरिया
फैजाबाद-अवधेश प्रसाद
बस्ती -राम प्रसाद चौधरी
बांदा-शिवशंकर सिंह पटेल
अकबरपुर -राजाराम पाल
अंबेडकरनगर-लालजी वर्मा
गोरखपुर से काजल निषाद को सपा ने अपने प्रत्याशी के रूप में चुना है।
अगर देखा जाये तो लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी चुनावी पार्टियाँ जुटी हुई है लेकिन सपा ने बाकी पार्टियों से दो कदम आगे चलकर लोकसभा चुनाव की पहली सूची जारी कर दी है .अब देखना दिलचस्प होगा कि सपा की दूसरी सूची में कौन सा प्रत्याशी कहाँ से चुनाव के मौदान में उतरेगा .
No Previous Comments found.