जिले में शुरू हुआ टीकाकरण का विशेष अभियान - छूटे हुए नवजात बच्चों का होगा टीकाकरण, 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान

श्रीगंगानगर :  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में नियमित टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो आगामी 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इसके तहत 10 सप्ताह से बड़े बच्चों के टीकाकरण किया जाएगा, जिनका अभी तक किसी कारण से पेन्टावेलेंट वैक्सीन व अन्य साथ दी जाने वाली वैक्सीन की प्रथम खुराक भी नहीं दी गई हो।सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं एवं व्यापक तैयारियां की गई हैं। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य भवन में बैठक कर विस्तृत चर्चा की गई ताकि वंचित बच्चों को अभियान के दौरान टीकाकरण किया जा सके। आरसीएचओ डॉ. मुकेश मेहता ने बताया कि अभियान के तहत शून्य डोज वाले बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऐसे बच्चे (शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों को उनकी आयु अनुसार छूटे हुए) जो किसी भी कारण से अन्य वैक्सीन की खुराक जैसे कि पेन्टा प्रथम से तृतीय, एमआर प्रथम से द्वितीय, ओपीवी, रोटा, एफआईपीवी, पीसीवी, डीपीटी बूस्टर आदि से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी अभियान के दौरान टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोलियो, निमोनिया, टीबी/तपेदिक, टीटनेस, हैपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस, गलघोटू, खसरा, रूबैला, काली खांसी, रोटा वायरस दस्त आदि बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। सभी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाडी केन्द्र में निर्धारित दिवस गुरूवार को लाभार्थी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को निशुल्क टीके लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि यू-वीन एप में स्वयं रजिस्ट्रर करके व डिजीटिल टीकाकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

 

 

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.