चिकित्सा महाविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा का हल्लाबोल

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शहजाद अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए।प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. ओ.पी. चौधरी समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी की। "सीएमओ होश में आओ" के गगनभेदी नारों के बीच सपा कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुर स्ववित्त पोषित चिकित्सा महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया और इलाज में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताई।इसके बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को ज्ञापन सौंपकर दोषी डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।इस मौके पर सुल्तान खान,राजदेव निषाद,सुरेश कुमार गौतम,सलमान खान,राज मिश्रा, शुभम कुमार,सईद अहमद,राकेश पाल,राजेश पाठक,अमरीश कांत गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.