क्यूँ हैं सस्टेनेबल फैशन जरूरी? जाने इसकी विशेषता..
BY CHANCHAL RASTOGI
हमारे जीवन में कपड़ों की इतनी अहमियत बढ़ गई है कि अब लोगों के ड्रेसिंग सेंस को देखकर ही उन्हें जज किया जाता है। अगर कोई व्यक्ति बार-बार अपने कपड़ों को रिपीट करता है तो उसके लिए कहा जाता है कि इसके पास तो कपड़े ही नहीं है। वहीं, कोई रोज नए कपड़े पहनकर ऑफिस जाए तो उसकी जमकर तारीफ की जाती है। ऐसे में दूसरा व्यक्ति भी सस्ते में जमकर कपड़ों की खरीदारी करता है। आपकी इस आदत ने पैसों के मायनों में फैशन इंडस्ट्री को बेहद फायदा पहुंचाया है, लेकिन बता दें कि इसका गहरा असर प्रकृति पर नकारात्मक रूप से पड़ता है।
आप मार्केट से 100 रुपये में एक शर्ट लाकर उसे केवल चार बार पहन कर फेंक देते हैं, क्या आपने कभी सोचा है कि इसका पर्यावरण पर क्या असर पड़ता है? यह कपड़ा कहां जाता है और इसे बनाने में कितनी लागत लगती है? इसलिए कहा जाता है कि अच्छे और ब्रांडेड कपड़े पहनने चाहिए, क्योंकि यह लंबे समय तक चलते हैं। यह पर्यावरण के लिए कम नुकसानदायक होते हैं। क्या आपने सस्टेनेबल फैशन के बारे में सुना है? आज इस आर्टिकल में हम आपको सस्टेनेबल फैशन के बारे में कुछ जरूरी जानकारी देंगे।
क्या होता है सस्टेनेबल फैशन?
बाजार में आपको 100 रुएये की एक ड्रेस मिल जाती है। क्या आपने कभी सोचा है कि एक कपड़े को बनाने में रंग से लेकर धागे तक काम में आते हैं। इन सभी चीजों के बावजूद भी वह ड्रेस केवल सौ रुपये में कैसे बाजार में मिल रही है? ये कपड़े आपको नया लुक तो दे सकते हैं, लेकिन जब आप इन्हें 3-4 बार पहनने का बाद फेंक देती हैं तो न यह जमीन में कंपोस्ट हो पाते हैं। यह केवल लैंडफिल्स में जाकर कचरे का रूप लेते हैं। इसके कारण केवल पॉल्यूशन ही होता है। इस स्थिती में सस्टेनेबल फैशन पर बात और काम, दोनों करना बेहद जरूरी है।
सस्टेनेबल फैशन क्यों जरूरी है?
फैशन इंडस्ट्री धीरे-धीरे प्रकृति के लिए बेहद हानिकारक होती जा रही है।साल 2019 में यूनाइटेड नेशन्स द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि फैशन इंडस्ट्री जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है।फैशन इंडस्ट्री ग्लोबल इंडस्ट्रियल वॉटर पॉल्यूशन में 20% योगदान देती है। यही नहीं,फैशन इंडस्ट्री में75% प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। यह उद्योग हर साल1.5 ट्रिलियन कचरे का उत्पादन करती है। इसके अलावा कपड़े को बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कार्बन डाइऑक्साइड और ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन होता है। दुनिया में23% केमिकल का उपयोग केवल फैशन इंडस्ट्री में होता है। यही कारण है कि सस्टेनेबल फैशन बेहद जरूरी है।
फैशन इंडस्ट्री में अपसाइकलिंग क्यों है जरूरी?
फैशन इंडस्ट्री में साइकिलिंग बेहद जरूरी है। अन्यथा बड़े पैमाने पर नए कपड़ों का उत्पादन किया जाएगा। आपसाइकलिंग का मतलब है कि पुराने या खराब मटेरियल से कोई नई चीज बनाना, बगैर उसकी क्वालिटी के कॉम्प्रोमाइज करना। केवल टेक्सटाइल और प्रोडक्ट पर काम करके सस्टेनेबल फैशन पूरा नहीं होगा। इसके लिए हमें प्रोडक्ट की लाइफ साइकिल को देखना होगा, जिसमें कपड़ों का प्रोडक्शन, कंज्यूमर और लैंडफिल मैं इसका डिस्पोज भी शामिल है।
No Previous Comments found.