स्वामी प्रसाद पूंछ रहे 'लक्ष्मी कौन हैं'? बेटी संघमित्रा पोस्टर शेयर कर दे रहीं बधाइयां

उत्तर प्रदेश की राजनीति में स्वामी प्रसाद मौर्य की फैमिली में अलग-अलग धार्मिक सियासत देखने को मिल रही है. पिता की राय से बेटी का बिल्कुल रुख देखने को मिल रहा है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू देवी-देवताओं से लेकर अब लक्ष्मीजी तक पर सवाल उठा रहे हैं तो बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लक्ष्मीजी का पोस्टर शेयर कर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दे रही हैं. मौर्य फैमिली के इस अलग-अलग स्टैंड पर खुद सपा ने सवाल उठाए हैं.

 

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादों में हैं. दीपावली की पूजा के बीच मौर्य ने पूछा है कि देवी लक्ष्मी के चार हाथ कैसे हो सकते हैं? अब उनके बयान पर सपा समेत कई नेताओं ने नाराजगी जताई है. इस पूरे विवाद के बीच स्वामी प्रसाद की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का अपने पिता से अलग रुख देखने को मिल रहा है. संघमित्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर त्योहार के शुभकामना संदेश के पोस्टर शेयर कर रही हैं. इसी बात को आधार  बनाकर सपा नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने स्वामी प्रसाद को नसीहत दी है और बीजेपी सांसद बेटी को समझाने के लिए कहा है. 


रामचरित मानस पर भी कर चुके हैं विवादित बयान 

बता दें कि स्वामी प्रसाद इससे पहले रामचरितमानस और बद्रीनाथ पर अपनी विवादित टिप्पणियों से सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब उन्होंने लक्ष्मीजी को लेकर विवादित पोस्ट किया है. स्वामी की टिप्पणी पर आपत्ति जताने वालों में सपा, कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो दिवाली के दिन अपनी पत्नी को टीका लगाते हुए नजर आ रहे हैं. स्वामी ने लिखा, 'दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान  करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है.'

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.