टैटू बनवाने से पहले जानें कुछ जरुरी उपाय

टैटू बनवाने से किसी को काफी डर लग सकता है तो कुछ लोगों में इसे लेकर क्रेज रहता है और उनके लिए ये एक रोमांचक एक्सपीरियंस रहता है. टैटू बनवाने का क्रेज कुछ लोगों में काफी ज्यादा होता है तो वहीं ज्यादातर लोग अपनी बॉडी पर एक छोटा टैटू गुदवा ही लेते हैं. जहां कुछ लोग खास चिन्ह बनवाते हैं तो वहीं लोग प्यार जताने के लिए अपने किसी खास का नाम लिखवाते हैं. फिलहाल अगर आप भी टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो जान लें कि इससे पहले और बाद में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

हमेशा नई सूई को ही इस्तेमाल करें
टैटू बनवाने जा रहे हैं तो आर्टिस्ट से पहले ही बात कर लें कि वह नई सुई का इस्तेमाल करे, भले ही वह इसके लिए आपसे एक्स्ट्रा चार्ज क्यों न करे. इसके लिए आप अपने सामने ही सुई को मशीन में फिट करवाएं. पुरानी सुई से संक्रमण हो सकता है और इससे न सिर्फ छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम होने का डर रहता है, बल्कि बड़ी बीमारी भी हो सकती है. 

इन चीजों के सेवन से बचें
टैटू बनवाने जा रहे हैं तो कम से कम 48 घंटे पहले किसी भी तरह की अल्कोहल पीने से बचें, क्योंकि इससे खून पतला हो सकता है और टैटू बनाने के दौरान या बाद में रक्तस्त्राव की समस्या हो सकती है. इसके अलावा कैफीन वाली ड्रिंक्स भी लेना अवॉइड करें, क्योंकि इससे डिहाइड्रेशन हो सकता है और टैटू बनवाते वक्त आपको दिक्कत हो सकती है. किसी भी ऐसी दवा का सेवन न करें जो खून को पतला करती है.

टैटू बनवाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान
जब टैटू बन जाए तो घर पर पहुंचने तक इसे अच्छे से साफ कपड़े या टिशू से ढककर रखें. धूप के संपर्क में आने से स्किन पर रेडनेस, इचिंग, सूजन और दर्द बढ़ सकता है. इसके अलावा धूल-मिट्टी आदि से संक्रमण होने का डर भी रहता है. घर आने पर टैटू वाली जगह को आर्टिस्ट के बताए किसी लिक्विड या फिर एंटी-बैक्टीरियल साबुन से साफ करके. हल्के हाथों से सुखा लें. इसके अलावा स्किन को मॉइस्चराइज रखें और बार-बार उस हिस्से पर पानी न पड़ने दें. ऐसे कपड़े न पहनें जिससे टैटू की जगह पर रगड़ लगे या टाइट रहे.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.