महाकुंभ में चल रही धोखाधड़ी ,एक Click और उड़ जाएगा सारा पैसा
साइबर फ्रॉड... आज के समय में किसी के साथ भी कभी भी हो सकता है ... एक समय था ..जब क्रिमनल्स शब्द केवल हत्या ,डकैती और अन्य बड़े अपराध करने वालें लोगों के लिए लिया जाता था...लेकिन अब साइबर क्रिमनल्स का जन्म हो चुका है ..और ये दिन पर दिन रक्तबीज की तरह बढ़ते जा रहे है ..इनको बस एक मौका चाहिए, आपकी जेब खाली करने का .. और इसके लिए उनको टेन्नोलॉजी का बड़ा सहारा मिला है ... ऐसे में सोचिए महाकुंभ जैसे आयोजन में इन साइबर क्रिमिनल्स के लिए कितना बड़ा मौका है लोगों को लूटने का ... इनका अगला शिकार आप भी हो सकते हैं .. जी हां आप ..बस गलती और आपका सारा अकाउंट ये साइबर क्रिमिन्स लूट लेगें ... कैसे चलिए बताते हैं -
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है ..बस 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ हो जाएगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के मुताबिक, 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.....और साइबर क्रिमिनल्स भी सुपर एक्टिव हो चुके हैं .. साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं, टेंट सिटी के नाम पर लोगों को ठगे जाने की खबरें आ रही हैं...... जालसाजों ने पीड़ितों को लालच देकर फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं, यहां तक कि वरिष्ठ अधिकारी भी इस तरह के घोटाले के शिकार हो रहे हैं..
इसीलिए 37,000 से ज़्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें 1,378 महिला अधिकारी शामिल हैं। ये सभी विशेष साइबर विशेषज्ञों और खुफिया दस्तों के साथ मिलकर काम कर रहे है। लेकिन फिर भी टेक्नोलॉजी के इस खेल में बचकर चलने की जरूरत है .
महाकुभ में जहां सरकार ने बहुत कुछ टेक्नोलॉजी बेस किया है ...ऐसे में आपको संभलकर रहना होगा .. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं ने ठहरने के लिए होटल, धर्मशाला और कुंभ क्षेत्र में बने टेंट सिटी के कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग करनी शुरू कर दी है।ऐसे में रसाइबर क्रिमिनल्स भी एक्टिव हो गए हैं, जो होटल या टेंट सिटी कॉटेज में बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके जरिए यूपी पुलिस ने श्रद्धालुओं को साइबर फ्रॉड से सतर्कता बरतने के लिए आगाह किया है।
दरसल श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर क्रिमिनल्स फर्जी वेबसाइट्स बना रहे हैं। वे इन वेबसाइट्स पर सस्ते दामों में होटल या कॉटेज की बुकिंग करने का लालच देते हैं। साथ ही श्रद्धालुओं से बुकिंग के लिए एडवांस पेमेंट करने के लिए कहते हैं। सस्ती बुकिंग के लालच में आकर भोले-भाले लोग एडवांस पेमेंट कर देते हैं और स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं।
कुछ दिन पहले प्रयागराज पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग फर्जी वेबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं को अपना निशाना बना रहे थे। उनसे टेंट सिटी में कॉटेज और शहर में होटल बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे।
अब सवाल उठता है कि महाकुंभ के लिए होटल बुक करते समय किन बातों का ध्यान रखें?तो उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने प्रयागराज के रजिस्टर्ड होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस की एक लिस्ट जारी की है...इस लिस्ट में होटल के नाम और एड्रेस के साथ उसका कॉन्टैक्ट नंबर दिया गया है....अगर आप भी महाकुंभ जाने के लिए एडवांस होटल बुकिंग करना चाहते हैं तो पहले इस लिस्ट को जरूर देखें... वहीं , निगम की वेबसाइट और महाकुंभ एप के जरिए आप टैंट सिटी में ठहरने के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
अब आखिर सबसे बड़ी चीज वो भी समझ लीजिए ... कि महाकुंभ 2025 में साइबर क्रिमिनल्स से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें?
INFO -
किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने से पहले उसके URL में ‘https’ (हाइपर टेक्सट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर) जरूर देखें.
यहां ‘s’ का मतलब सिक्योर होता है.
अगर किसी वेबसाइट में सिर्फ http लिखा है तो उस पर विजिट न करें.
अगर कोई आपको सस्ते दामों में रहने-खाने की व्यवस्था का लालच दे तो सावधान हो जाएं.
प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है.
इसके अलावा साइबर क्राइम का शिकार होने पर नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर बताए.
या साइबर क्राइम की ऑफिशियल वेबसाइट (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत कर सकते हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन साइबर अपराधियों के लिए एक बड़ा मौका बन सकता है, लेकिन अगर हम थोड़ी सी सतर्कता बरतें, तो इनसे बच सकते हैं। सबसे पहले, अपनी ऑनलाइन जानकारी को हमेशा सुरक्षित रखें 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें और सिर्फ भरोसेमंद साइट्स पर ही लेन-देन करें..साइबर अपराधी हमें धोखा देने के लिए हर तरीका अपनाते हैं, लेकिन अगर हम जागरूक रहें, तो उन्हें हमारी सुरक्षा तोड़ने का कोई मौका नहीं मिलेगा। महाकुंभ के इस डिजिटल सफर में, स्मार्ट बनें और सुरक्षित रहें!
No Previous Comments found.