अब आपको दोस्त आपका फोन जरूर उठाएगा ...कर लीजिए ये जबरदस्त सेटिंग
अगर कभी आपने महसूस किया हो कि आपके फ्रेंड या पार्टनर कॉल्स को इग्नोर कर देते हैं और जरूरी बातें रह जाती हैं, तो अब ये समस्या खत्म हो सकती है। अब चाहे सामने वाला साइलेंट मोड में हो या फोन रखे हुए हो, आप उसे कॉलिंग के दौरान ‘कॉल उठाओ’ कह सकते हैं। जानना है कैसे?
बस आपको अपने फोन में एक खास सेटिंग करनी होगी!
कैसे काम करेगा ये नया फीचर?
इसके लिए आपको अपने और आपके दोस्त के फोन में Ten Ten Close Friends only ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद, अपनी बेसिक डिटेल्स से लॉगिन करें और ऐप आपको एक पिन देगा, जिसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
अब, जब भी आपका दोस्त फोन साइलेंट में भी हो, आप बस उसकी प्रोफाइल पर लॉन्ग प्रेस करें और जो भी आप बोलेंगे, वो सब कुछ उसे सुनाई देगा—चाहे वो ऐप में न हो, क्योंकि यह ऐप बैकग्राउंड में भी काम करता रहता है।
यह ऐप थर्ड पार्टी है, तो इस्तेमाल करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक कर लें। गूगल पर यूजर्स के अनुभव पढ़कर आप और भी विश्वास से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
वॉयसमेल vs Ten Ten ऐप:
जहां वॉयसमेल में कॉल कटने के बाद ही आप अपना संदेश छोड़ सकते हैं, वहीं इस ऐप से आप कॉल के रिंग होते वक्त ही अपना मैसेज सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं। यह एक लाइव कॉलिंग अनुभव जैसा है, जिससे आपको रियल टाइम में बात करने का मौका मिलेगा।
कहां से डाउनलोड करें?
गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.5 है। इसके अलावा, यह ऐप Apple ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है।
तो अब से, आपके किसी भी दोस्त या पार्टनर की कॉल छूटने का कोई डर नहीं!
No Previous Comments found.