UPI पेमेंट को हल्के में ना लें .. एक गलती पड़ जाएगी भारी
आज के बदलते दौर में हमारे लिए बहुत सी चीजें आसान हो गई है . बढ़ती तकनीक के सहारे हम एक- एक कदम आगे बढ़ते जा रहे हैं . एक क्लिक में बैठे – बैठे हम शॉपिंग कर रहे , पेमेंट कर रहे हैं, घर के बिल भर रहे हैं . यानी कि हम पूरी तरह डिजिटल बनने की कोशिश कर रहे है . लेकिन इस बीच हमें बहुत कुछ ध्यान देने की भी जरूरत है . हम जितना डिजिटल होते जा रहे हैं हमारे पास उतना ही खतरा भी बढ़ता जा रहा है कि डिजिटली हम फ्रॉड का शिकार भी हो सकते हैं . क्योंकि एक बड़ी बात सामने आई है कि बीते कुछ समय में ऑनलाइन या डिजिटल लेनदेन में कई गुना वृद्धि हुई साथ ही धोखाधड़ी भी तेज होती जा रही है . ऑनलाइन पेमेंट इतना आसान हो गया है कि अब तो लोग चाय की दुकान पर 5 रुपये का भी पेमेंट ऑनलाइन करते हैं. ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया जितनी आसान है उतना ही इसमें अलर्ट रहने की जरूरत है. क्योंकि जरा सी लापरवाही आपका बैंक खाता खाली कर सकती है.
इस समय आपका मोबाइल फोन ही आपका वॉलेट है और बैंक अकाउंट है. इसलिए अगर लेनदेन के दौरान मामूली सी लापरवाही भी होती है तो आप साइबर फ्रॉड का बड़ी आसानी से टारगेट बन जाते हैं. इसलिए मोबाइल एप के इस्तेमाल के समय अलर्ट रहना और सुरक्षा संबंधी तरीकों का पालन करना जरूरी हो जाता है.आपके मोबाइल फोन के माध्यम से किए जाने वाली लेनेदेनों की आसानी के संबंध में सतर्कता की जरुरत है, क्योंकि आपका मोबाइल फोन वर्चुअल मनी वैलेट बन जाता है, और यदि आप इस संबंध में कोई लापरवाही करते हैं, तो वित्तीय धोखाधड़ी के लिए यह एक सॉफ्ट टार्गेट बन जाता है. इसलिए, वित्तीय लेनदेनों को सुगम बनाने के लिए मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करते समय सजग रहना और सुरक्षा टिप्स का पालन करना जरूरी हो जाता है. यहां पर सात सरल परंतु महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय दिए गए हैं जिनका आपको यूपीआई ऐप्स के इस्तेमाल के समय हमेशा पालन करना चाहिए.
- स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स को आपके यूपीआई एप्लीकेशन्स की एक्सेस नहीं दी जानी चाहिए
- किसी भी लेनदेन को शुरू करने से पहले, आपको रिसीवर का सत्यापन जरूर करना चाहिए
- अनवैरिफाइड लिंक्स या झूठी कॉल्स के प्रति सजग रहें
- रिमोट लेनदेन करते समय फोन नंबर की बजाए यूपीआई आईडी का इस्तेमाल ज्यादा करें
- एक से अधिक यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें
- यूपीआई ऐप से जुड़े अपडेट्स को नियमित रूप से अपडेट करते रहना चाहिए
- इन सारे उपायों को अपनाने के बाद भी अगर आपके ऑनलाइन पेमेंट में कोई दिक्कत आ जाए या आपको लगें कि आप कहीं ना कहीं धोखाधड़ी के शिकार हुए है तो इसके संबंध में आप हेल्प सेंटर की मदद से यूपीआई ऐप पर तत्काल इस मुद्दे को उठा सकते है और अपनी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं .
No Previous Comments found.