झारखंड में बालासोर जैसा भीषण रेल हादसा, 12 लोगों पर चढ़ी ट्रेन
ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसा तो आपको याद ही होगा..जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था..इस हादसे में सैकड़ों बेगुनाहो ने अपनी जान गंवा दी थी और हजारों लोग इस भीषण हादसे में घायल हो गए थे...भले ही इस घटना को समय बीत गया हो लेकिन पीड़ितो के वो शव और वो आवाजे आज भी कानों में गूंजती हैं...वहीं झारखंड में ऐसा ही एक और रेल हादसा हुआ है जिसनें ओडिशा ट्रेन हादसे की याद को ताजा कर दिया है..इस हादसे में 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें से अभी तक 2 लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है...ये ट्रेन हादसा कैसे हुआ, इसके पीछे क्या वजह थी...चलिए जानते हैं पूरी घटना...
झारखंड में जामताड़ा रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक रेल हादसा हो गया..जहां ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई...वहीं 12 लोग इसकी चपेट में आए हैं...रेलवे ने मौत की पुष्टि की है...दरअसल, जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच डाउन लाइन में बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी...इसी बीच लाइन के किनारे डाली गई गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था, लेकिन डस्ट को देखकर चालक को अंदेशा हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है...इस वजह से उसने ट्रेन को रोक दिया और जैसे ही ट्रेन रूकी सभी यात्री नीचे उतर गए, इसी बीच अप में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है...हालांकि बीती रात ये हादसा हुआ इसलिए अंधेरा होने की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या का सही अनुमान अभी सामने नहीं आया है...अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में भी देरी हुई...वहीं घटना के बाद वहां भगदड़ का माहौल हो गया...लोग खेतों में दौड़ने लगे...चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया...
वहीं इस मामले पर रेलवे का बयान भी सामने आया, जिसमें रेलवे विभाग हमेशा की तरह अपनी सफाई देते दिखा...रेलवे की तरफ से आग लगने की आशंका वाली बात नहीं कही गई है...बताया गया कि ट्रेन में अलार्म चेन खींचने की वजह से रुकी और तभी दो लोग ट्रैक पर आ गए जिनको MEMU ट्रेन ने कुचल दिया...रेलवे का कहना है कि मारे जाने वाले ट्रेन के यात्री नहीं थे...फिलहाल इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है और मामले की जांच की जा रही है...
दूसरी तरफ इस रेल हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है...उन्होंने कहा कि झारखंड के जामताड़ा में हादसे की खबर सुनकर पीड़ा हुई...जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं... घायल लोग जल्द ठीक हों ऐसी कामना करता हूं...
No Previous Comments found.