वो मेरे पति है, बच्चे नहीं - ट्विंकल खन्ना का विवादित बयान

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का नाम बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में शामिल है, लेकिन इस जोड़ी के राजनीतिक विचारों के अंतर को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं. अब, हाल ही में ट्विंकल ने  अक्षय के साथ अपने राजनीतिक विचारों के अंतर पर खुलकर बात की है.

ट्विंकल खन्ना संग शादी से पहले अक्षय कुमार के हुए 2-3 ब्रेकअप, बताया कैसे  पाई दर्द से राहत, क्या करते थे काम - akshay kumar had 2 3 breakups before  marriage with

ट्विंकल ने लिखा कि, 'हर इंटरव्यू में मुझसे सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है कि आप एक स्टार वाइफ है तो आपको कैसा लगता है. इसके जवाब में मेरे मन में पहला ख्याल यही आता है कि मैं उस रिपोर्ट की उंगली पर हमला कर दूं. लेकिन फिर भी मैं शांति से जवाब देती हूं.  क्योंकि  मुझे बिल्कुल नहीं लगता है कि स्टार वाइफ जैसी कोई भी चीज होती है..'

Twinkle Khanna Akshay Kumar Fight,जब अक्षय कुमार से सगाई करने के बाद ट्विंकल  खन्ना ने तोड़ दिया था रिश्ता, एक वजह ने बना दिया उन्हें अक्की की दुल्हन -  akshay ...

ट्विंकल खन्ना ने आगे ये भी कहा कि, ‘इसके अलावा अक्सर मुझसे मेरी और अक्षय की राजनीतिक सोच को लेकर भी सवाल किया जाता है. ये सवाल सुनते ही मुझे ऐसा लगता है कि जैसे वो मेरे पति नहीं बच्चे हैं. जो मेरी हर बात सुनेंगे. जैसे मैं उन्हें बोलूंगी कि बेटा जी रोड की लेफ्ट साइड में चलो तो मैं आपको प्यार से एक फ्रूटी दूंगी..'

Actor Akshay Kumar Asked Question To Wife Twinkle Khanna About Her Book  Welcome To Paradise Post Viral - Amar Ujala Hindi News Live - Akshay Kumar: अक्षय ने उठाया पत्नी ट्विंकल की किताब

बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स काफी चर्चा में है. उनकी दमदार एक्टिंग से लोगो में मूवी को लेकर काफी क्रेज है.... अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी जा रहा है. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी अहम रोल में हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.