वो मेरे पति है, बच्चे नहीं - ट्विंकल खन्ना का विवादित बयान
अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का नाम बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में शामिल है, लेकिन इस जोड़ी के राजनीतिक विचारों के अंतर को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं. अब, हाल ही में ट्विंकल ने अक्षय के साथ अपने राजनीतिक विचारों के अंतर पर खुलकर बात की है.
ट्विंकल ने लिखा कि, 'हर इंटरव्यू में मुझसे सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है कि आप एक स्टार वाइफ है तो आपको कैसा लगता है. इसके जवाब में मेरे मन में पहला ख्याल यही आता है कि मैं उस रिपोर्ट की उंगली पर हमला कर दूं. लेकिन फिर भी मैं शांति से जवाब देती हूं. क्योंकि मुझे बिल्कुल नहीं लगता है कि स्टार वाइफ जैसी कोई भी चीज होती है..'
ट्विंकल खन्ना ने आगे ये भी कहा कि, ‘इसके अलावा अक्सर मुझसे मेरी और अक्षय की राजनीतिक सोच को लेकर भी सवाल किया जाता है. ये सवाल सुनते ही मुझे ऐसा लगता है कि जैसे वो मेरे पति नहीं बच्चे हैं. जो मेरी हर बात सुनेंगे. जैसे मैं उन्हें बोलूंगी कि बेटा जी रोड की लेफ्ट साइड में चलो तो मैं आपको प्यार से एक फ्रूटी दूंगी..'
बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स काफी चर्चा में है. उनकी दमदार एक्टिंग से लोगो में मूवी को लेकर काफी क्रेज है.... अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी जा रहा है. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी अहम रोल में हैं.
No Previous Comments found.