अब रात के समय भी कैब में कर सकते हैं टेंशन फ्री सफर

अक्सर जब हमे कहीं जाना होता है. तब हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट या फिर प्राइवेट कैब का इस्तेमाल करते हैं कई लोग इसके इस्तेमाल रोजाना ज़िन्दगी में करते हैं. कैब से आना जाना एक आम बात है लेकिन कई बार रात होते ही कैब में सफ़र करना एक बड़ा टास्क बन जाता है. ऐसा अक्सर लड़कियों के साथ होता है. कैब से सफ़र अक्सर रात के समय ज्यादा खरतनाक लगता है क्या पता क्या हो जाये. लेकिन अब इसके लिए उबर कैब सर्विस कंपनी ने पैसेंजर्स के लिए बड़ी मुश्किल हल कर दी है. बता दें कि उबर ने अपने पैसेंजर्स के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर  लांच किया है ये फीचर पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए बनाया है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से........


उबर का ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर कंपनी ने पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए बनाया है. इस फीचर से पैसेंजर्स बिना डरे आराम से सफर कर सकते हैं. आप ऐप के अंदर जाकर राइड का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. उबर राइड शुरू करते ही आपको राइट कॉर्नर में ब्लू आइकन दिखाई देगा. इस ऑइकन पर क्लिक करें. आइकन पर क्लिक करने के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखेगा. इसे ऑन कर दें. इसके बाद पूरी राइड की ऑडियो रिकॉर्ड होती रहेगी. यानी कि आपकी और ड्राइवर की बातचीत, आसपास की आवाज भी रिकॉर्ड होगा. इसके बाद कॉन्टेक्ट सेलेक्ट करें और आपकी ट्रिप की लोकेशन और सुब कुछ शो करेगा. अगर आपको कुछ भी गलत महसूस होता है तो नीचे 100 नंबर भी शो होता है, जिसपर आप तुरंत फोन कर सकते हैं. कैब में बैठने से पहले इस चीज का भी ध्यान रखें कि ड्राइवर प्रोफाइल फोटो से अलग ना हो. इसके अलावा, उसका कॉन्टेक्ट नंबर भी सेम हो. अगर आपको कुछ गलत लगता है तो आप कैब में बैठने से इनकार कर सकते हैं.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.