क्राइम अपडेट कीमती जेवरातों की चोरी का महज 12 घंटे में पर्दाफाश

हल्द्वानी :  काठगोदाम थाना पुलिस ने वार्ड नंबर 37 दमुवाढूगा में बीती 16 नवंबर को किशन राम के घर अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर सोने चांदी के कीमती जेवरातों और अन्य सामान जैसे गैस सिलेंडर और घर में रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया था, पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर 19 नवंबर को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की सटीक रणनीति के आधार पर इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध नगर हरबंस सिंह और पुलिस उपाधीक्षक नितिन के नेतृत्व में थाना प्रभारी काठगोदाम दीपक बिष्ट की अगुवाई में पुलिस ने गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी और चोरी के इस मामले को अंजाम देने वाले चोरों को जिसमें गौरव कुमार और बबलू आर्या शामिल थे को वृदा आश्रम के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया, यह दोनों चौफुला दमुवाढूगा के रहने वाले हैं, पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों शातिर दिमाग चोर है और इससे पहले भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, दोनों चोरी किया गया माल लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भागने का प्लान बना रहे थे, पुलिस ने इनके कब्जे से दो गलोबद सोने के, तीन मंगलसूत्र सोने के, दो नथ सोने की, एक अंगूठी सोने की, एक घड़ी, दो गैस सिलेंडर और एल सी डी बरामद की है, इनके पास करीब 7,90000 रुपए की नगदी भी बरामद की गई है, पुलिस टीम ने थाना प्रभारी दीपक बिष्ट,उप निरीक्षक अरुण सिंह,उप निरीक्षक कृपाल सिंह सिपाही अशोक कुमार रावत, भानू ओली ,भुवन,शामिल हैं। 

रिपोर्टर : एम सलीम खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.