वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के जनता दरबार कई फरियादों की समस्याओं हुआ निराकरण काशीपुर में जनता दरबार में आम जन से रुबरु हुए एस एस पी

ऊधम सिंह नगर  : जिले के काशीपुर क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आम जनमानस की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधीनस्थ पुलिस अफसरों को निर्देश दिए, बताते चलें कि काशीपुर में हर मंगलवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा आम जनता से रुबरु होने के लिए जनता दरबार का आयोजन करते हैं, इस जनता दरबार में पुलिस महकमे में संबंधित आला अफसर भी मौजूद रहते हैं इस मंगलवार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर में जनता दरबार लगा कर आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए उनके जनता दरबार में जमीनी विवाद क्षेत्र में नशीले के कारोबार पर अंकुश लगाने पारिवारिक विवाद जैसी समस्याओं को रखा गया आम जनमानस द्वारा दर्ज कराई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने संबंधित पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि जनता दरबार में आई समस्याओं का निराकरण समय से करे और भेजी गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करने में अहम भूमिका निभाएं जन सुनवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह समस्त पुलिस उपाधीक्षक थाना प्रभारी थानाध्यक्ष सहित पीआरओ स्टेनों सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

रिपोर्टर : एम सलीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.