उद्धव ठाकरे के आरोपों पर इलेक्शन कमिशन ऑफ इंड़िया ने दी सफाई

देशभर में चुनाव का माहौल जोरो शोरो से जारी है. ऐसे में हर दल का नेता अपनी- अपनी पार्टी को लेकर वोट देने की अपील कर रहा हैं. इस को लेकर अभी लातूर और सोलापुर में उद्धव ठाकरे ने चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया. वहीं चुनाव आयोग की तरफ से एक नियम बनाया गया है, जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान सभी  नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच की जाती है, जो एक नियमित प्रक्रिया है जिसमें सभी नेताओं की चाहें पक्ष हो या फिर विपक्ष सभी की चेकिंग की जाती है. ऐसे में उद्धव ठाकरे के भी हेलीकॉप्टरों की जांच की गई साथ ही उनके बैग की भी की गई. जिसपर उन्होनें आपत्ती जताई की मोदी भी सोलापुर में आए थे तो उनका क्यों नहीं चेक किया गया था. 


मोदी के हेलीकॉप्टर जांच पर उठाया सवाल 

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि, 'पिछली बार जब पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तब ओडिशा में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था. मुझे तलाशी लेने वाले अधिकारियों से कोई शिकायत, जो ऐसा करवा रहे हैं.'  बता दें कि, महाराष्ट्र  विधानसभा चुनाव से पहले लेवल प्लेइंग फील्ड को तय करने के लिए ये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी की एसओपी का पूरा पालन किया जा रहा है, 


इलेक्शन कमिशन ऑफ इंड़िया ने दिया करारा जवाब 

उद्धव ठाकरे के आरोपों पर इलेक्शन कमिशन ऑफ इंड़िया (ECI) ने बताया, 'नेताओं के हेलिकॉप्टर की जांच के संदर्भ में आयोग के अधिकारियों द्वारा सख्त प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है. 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टर की तलाशी 24 अप्रैल, 2024 को बिहार के भागलपुर जिले में और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की तलाशी 21 अप्रैल, 2024 को बिहार के कटिहार जिले में हुई थी.' 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.