चांदपुर में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को संबोधित तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

बिजनौर। चांदपुर में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को संबोधित तहसीलदार को दिया ज्ञापन। ज्ञापन में पूर्व प्रधान को मर्डर के केस में रंजिश के चलते फसाने का लगाया आरोप। किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से तथा दोनों पक्षों के नारको टेस्ट कराने की मांग भी की। ज्ञापन में कहा गया कि उनकी मांगों पर अगर विचार नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा


दरअसल पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां मुकदमा संख्या 84/22 चांदपुर थाने में दर्ज है बता दें कि 17/18 फरवरी 2022 की रात्रि को ग्राम खानपुर खादर थाना चांदपुर जिला बिजनौर में पवन सैनी पुत्र रामलाल का घर में कत्ल हुआ था आरोप है कि ग्राम निवासी किसान अर्जुन सैनी पूर्व प्रधान को पुरानी रंजिश के कारण फसा दिया जो बिल्कुल गलत है । भारतीय किसान यूनियन ने आरोप लगाया है कि एसएचओ चांदपुर मनोज कुमार ने राजनीतिक दबाव के चलते केस को जानबूझकर सत्यता को छुपा कर फर्जी केस खोलकर अधिकारियों से गुड वर्क की एंट्री ले ली है जो सरासर अन्याय है। असली मुलजिम बाहर रहे निर्दोष व्यक्ति जेल जाए यह घिनौना कृत्य भारतीय किसान यूनियन को बर्दाश्त नहीं होगा किसान यूनियन हमेशा अन्याय के विरुद्ध सच्चाई के साथ है। ज्ञापन में कहा गया कि 1/3/22 को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप के निर्देश पर रामफल सिंह (जिला संरक्षक भारतीय किसान यूनियन)रविंद्र नाथ त्यागी वरिष्ठ किसान नेता समाजसेवी अजय कौशिक सहित दर्जनों संभ्रांत व्यक्तियों ने दोपहर लगभग 11:50 किसान अर्जुन सिंह को थाने पर जांच में सहयोग के लिए कोतवाल साहब को सुपुर्द किया गया था।इस संबंध में उच्च अधिकारियों से भी फोन पर निष्पक्ष जांच की मांग की थी परंतु पुलिस ने मर्डर केस में फर्जी खुलासा करते हुए किसान अर्जुन सिंह को केवल 1 घंटे में बिना जांच किए अर्जुन के ऊपर कुल्हाड़ी हत्यार लगाकर जेल भेज दिया । पुलिस की कार्रवाई को भारतीय किसान यूनियन संदिग्ध मानती है तथा सीबीआई जांच कराने की मांग जबरन फसाए गए किसान अर्जुन सिंह और मृतक पक्ष के लोगों का नारको टेस्ट कराने की मांग करती है। भारतीय किसान यूनियन की मांग पर अगर 1 सप्ताह में कार्यवाही नहीं की गई तो यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.