हिन्दू राष्ट्र संकल्पना आह्वान के साथ छग पहुंचे पुरी शंकराचार्यजी

जगदलपुर - ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज की राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा छत्तीसगढ़ में 06 फरवरी से बस्तर अंचल में जगदलपुर से आरम्भ हो चुकी है। यहां पहुंचने पर महाराजश्री का गगनभेदी जयघोष और हम हिंदू राष्ट्र बनायेंगे की नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। आज 07 फरवरी को मध्याह्न बारह बजे से लाल बाग मैदान जगदलपुर में उनकी विशाल धर्मसभा आयोजित है। वहीं कल 08 फरवरी को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से निवास स्थान जायसवाल भवन में हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन होगा।  शंकराचार्य जी 09 फरवरी को जगदलपुर से प्रस्थान कर सायं कबीरधाम जिले के ग्राम रणवीरपुर पहुँचेंगे , वहाँ 10 फरवरी को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से ग्रामीण अंचल में विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया है I  इसी तरह 11 फरवरी को कबीरधाम से बेमेतरा मार्ग से उनका रायपुर प्रस्थान होगा , मार्ग में बेमेतरा अंचल सभी सनातनी धर्मावलम्बियों के द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस दिन यानि 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ राज्य के प्रांतीय कार्यालय श्रीसुदर्शन संस्थानम्, रावांभाठा में रात्रि विश्राम होगा। वहीं दूसरे दिन 12 फरवरी को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी में संगठन के सदस्यों को सनातनी सेना तैयार करने में विशेष मार्गदर्शन पुरी शंकराचार्यजी के सानिध्य में सुलभ होगा। उपरोक्त दिवस को सायं रायपुर से प्रस्थान कर दुर्ग के समीप ग्राम दमोदा में आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ महोत्सव में महाराजश्री का मंगलमय पदार्पण होगा। फिर 13 फरवरी को यज्ञस्थल पर प्रातः कालीन सत्र में दर्शन , दीक्षा गोष्ठी तथा सायं शंकराचार्यजी के दिव्य वाणी से धर्मोपदेश , आध्यात्मिक संदेश भक्तजनों को सुलभ होगा और 14 फरवरी को शंकराचार्यजी यहां से हरियाणा के लिये प्रस्थान करेंगे। पूरे छत्तीसगढ़ में धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्य वाहिनी - आनन्द वाहिनी संगठन के सदस्यों में उपरोक्त प्रवास पर उत्साह का संचार हुआ है तथा सभी सनातनी धर्मावलम्बियों के साथ मिलकर पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य के संकल्प हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना को छत्तीसगढ़ राज्य में फलीभूत करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने तत्पर हैं।

रिपोर्ट- भुपेन्द्र यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.