यूपी में आज से शुरू यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

यूपी में पुलिस भर्ती की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है, यूपी पुलिस की ये परीक्षा 17 और 18 फरवरी दो दिन चलेगी , जिसको लेकर यूपी भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है ताकि परिक्षा को नकल विहिन पूरा कराया जा सके , बता दें ये एग्जाम यूपी कांस्टेबल की भर्ती के लिए कराए जा रहे है, जिसको लेकर यूपी के अलग अलग जिलों में आज परिक्षा की शुरूआत हो चुकी है . 


यूपी में आज से कल यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा प्रदेश के कई जिलों में शुरू हो चुकी है , दो पालियों में इन परीक्षा को कराया जा रहा है. जो 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के अलग अलग जिलों में  60244 सिपाही के पदों के लिए हो रही है . इस परीक्षा में परिक्षार्थियों की अनुमानित संख्या 48 लाख 17 हजार 441 है जिन्में  15 लाख 48 हजार 969 महिला अभ्यर्थी है , इसके साथ ही 6 लाख अभ्यर्थी बाहरी राज्य के परीक्षा देंगे ,, जिसमें बिहार के 2,67,305 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74,769 अभ्यर्थी, झारखंड के 17,112 अभ्यर्थी, मध्य प्रदेश के 98,400 अभ्यर्थी, दिल्ली के 42,259 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97,277 अभ्यर्थी, उत्तराखंड के 14,627 अभ्यर्थी, पश्चिम बंगाल के 5,512 अभ्यर्थी, महाराष्ट्र के 3,151 अभ्यर्थी तथा पंजाब के 3,404 अभ्यर्थी शामिल हैं. परीक्षा के प्रत्येक शिफ्ट में 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्ती परिक्षा देंगे , परीक्षा के लिए यूपी के 75 जिलों को चुना गया है जिनमें केंद्रो की बात कि जाए 2385 परीक्षा केंद्रो को बनाया गया है , परीक्षा को नकली विहीन बनाने के उड़न दस्ते भी मुस्तैद है , साथ ही साथ सेंटरो पर सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति कि गई है , इसके साथ ही ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से भी अभ्यर्थियों पर नजर बनाई जाएगी . अभ्यर्थियों को प्रवेश फिजिकल फ्रिस्किंग, एचएचएमडी द्वारा फ्रिस्किंग, बायोमीट्रिक फिंगर प्रिन्ट एवं फेशियल रिकॉग्निशन के बाद ही दिया जायेगा.  फेशियल रिकॉग्निशन न होने पर एफआरआईएस कैप्चर करने की भी व्यवस्था की गई है. फेशियल रिकॉग्निशन में संशय होने पर अभ्यर्थी का आधार ऑथेंटिकेशन कराया जाएगा. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.