दोबारा होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा !
उत्तर प्रदेश में 60,000 पुलिस सिपाही पदों को लेकर भर्ती निकली जिसको लेकर 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में पेपर हुआ , पेपर होने से पहले से ही प्रशासन द्वारा लगातार चैंकिग की जा रही थी उन गिरोह पर जो पेपर में नकल करवाने और पेपर लीक करने का प्रयास करते है , जिसको लेकर परीक्षा से पहले 244 से ज्यादा लोगों को अलग अलग जगाहों से पकड़ा गया, साथ ही प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा को पूरा कराया गया लेकिन बावजूद उसके पेपर के अगले दिन ये दावें किए गए कि पेपर लीक है , साथ ही पेपर के सॉलव आनसर के साथ कुछ स्क्रीनशॉट्स लीक हुए. जिसके बाद परिक्षार्थियों का गुस्सा फूंटा और पेपर को दोबारा कराए जाने की मांग की गई , और अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल होने लगा है , जहां सीएम योगी ये कहते दिख रहें है कि हमने कहा कि पूरे पेपर को निरस्त करो. पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो., लेकिन इस वीडियो की सच्चाई क्या है ये आपकों बतातें है .
उत्तर प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा बच्चों के द्वारा यूपी पुलिस भर्ती के 60,000 पदों के लिए परीक्षा दी गई , परिक्षा को दो पालियों में बांटा गया जो दो दिन चली 17 फरवरी और 18 फरवरी. दोनो ही दिन परीक्षा पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई और साथ ही परिक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए बेजोड़ प्रयास किया गया , लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉटस वायरल हुए जहां ये दावा किया जाने लगा कि ये परीक्षा के पेपर लीक है , उसके बाद सभी छात्रों ने मांग उठाई की परीक्षा को दोबारा से कराया जाए , जिसके बाद जांच कमेटी को बनाया गया कि क्या वाक्ई ये पेपर लीक था या फिर ये केवल भ्रम फैलाया जा रहा है , हालांकि अब तक इस बात को लेकर प्रशासन ने कोई दावा नही किया है , और जांच अभी भी चल रही है लेकिन इतना सब होने के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जहां अब सीएम योगी का भाषण दिखाया जा रहा है , जिसके सूबे के मुखिया ये कह रहे है कि "हमने कहा कि पूरे पेपर को निरस्त करो. पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो" जिसके बाद मामलें ने तूल पकड़नी शुरू कर दी है अब इस वीडियो के पीछे भी एक सच्चाई छुपी हुई है , वो ये कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है , वो 2024 का नही बल्कि 2021 का है , और असल में सीएम योगी इस वीडियो में यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP TET 2021) पेपर लीक को लेकर बयान दे रहे हैं न कि यूपी पुलिस भर्ती को लेकर .
No Previous Comments found.