यूपी MLC चुनाव के लिए सपा ने किया उम्मीदवारों का एलान

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है...सपा की इस लिस्ट में PDA की झलक दिख रही है...यूपी MLC चुनाव के नामांकन के आज आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने आखिरी मौके पर अपने तीनो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया...सपा से पूर्व मंत्री बलराम यादव, किरण पाल कश्यप और गुड्डू जमाली नामांकन करेंगे...इस तरह अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों के नाम के साथ पीडीए का कार्ड खेला दिया है...ऐसा इसलिए क्योंकि जिन उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं उनमें सपा ने पूर्व मंत्री बलराम यादव पिछड़ा वर्ग से, किरण पाल कश्यप अति पिछड़ा से और गुड्डू जमाली अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं...आइए आपको भी समझाते हैं अखिलेश यादव का ये जातीय समीकरण कैसे उन्हें चुनाव में जीत दिला सकता है...

लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने PDA का नारा दिया था और समाजवादी पार्टी अब इस नारे पर खरी उतरती हुई भी दिखाई दे रही है...इससे पहले सपा ने राज्यसभा में दलित उम्मीदवार भेजा और अब MLC के उम्मीदवारों में पीडीए की झलक दिखी है...सपा के उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री बलराम यादव, किरण पाल कश्यप और गुड्डू जमाली हैं... एमएलसी के लिए सपा उम्मीदवार नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली हाल ही बसपा का साथ छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं...2022 लोकसभा उपचुनाव में उनको करीब 2.66 लाख वोट मिले थे, जिसके चलते सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव 8 हजार वोट से चुनाव हार गए...उनको MLC बनाकर सपा आजमगढ़ सीट के समीकरण साधेगी...वहीं बलराम यादव सपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे हैं...आजमगढ़ के रहने वाले बलराम यादव 6 बार विधायक और तीन बार एमएलसी रह चुके हैं... 

वहीं यूपी में MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सात उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है...बीजेपी ने MLC चुनाव के लिए पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को भी टिकट दिया है...इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी दल RLD ने भी एक सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान किया है...बीजेपी ने इस चुनाव के लिए विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है...बता दें कि यूपी MLC चुनाव 13 सदस्यों की सीट पर हो रहा है...जिन सीटों पर यह चुनाव हो रहा उनका कार्यकाल 5 मई को समाप्त समाप्त हो रहा है...यूपी विधान परिषद में कुल 100 MLC सीटें हैं...इसमें 38 सदस्यों को यूपी विधानसभा के MLA द्वारा किया जाता है...वहीं 36 सदस्य स्थानीय अधिकारियों चुनते हैं...10 सदस्यों को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा नामित किया जाता है...8 सदस्य स्नातकों द्वारा चुने जाते हैं जबकि 8 सदस्य शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.