विकास खंड उतरौला का निरीक्षण

उतरौला : गुरूवार को पूर्वांचल बोर्ड विकास उत्तर प्रदेश के सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने विकास खंड उतरौला,सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला व आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला का निरीक्षण कर चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी ली तथा योजनाओं से लाभान्वित पात्रों से बात चीत कर हकीकत को परखा गया।निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों को बिना किसी भेदभाव के दिए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। विकास खंड उतरौला का निरीक्षण करते हुए सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड ने मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास,समूह योजना,की जानकारी ली विकास खंड परिसर के साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के पात्र लाभार्थियों से जानकारी हासिल की कि योजना के लिए किसी को धनराशि तो नही देनी पड़ी है।सरकार द्वारा चलाए ग‌ए योजनाओं को पात्रों को दिलाया जाय। सीएचसी उतरौला केंद्र के निरीक्षण के दौरान क्षय रोगियों से सीधे जानकारी प्राप्त की व वार्डों में भर्ती मरीजों से दवा,इलाज के बारे में जानकारी ली और मरीजों व तीमारदारों से दवाओं के बारे पूछा कि दवा बाहर से तो नहीं लिखी जा रही है।सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने पर्ची काउंटर पर पर्ची बनवाने वाले मरीजों तथा एक्सरे कराने लाइन में लगे मरीजों से पूछताछ की।तथा चिकित्सक से दवाओं का स्टाक,जांच,व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।प्रसव वार्ड में प्रसूताओं से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया और प्रसूताओं के दर्ज मोबाइल न०पर बातचीत कर पुष्ठि की।इस दौरान सीएचसी अधीक्षक सीपी सिंह ने बुके भेंट कर सदस्य अरविंद सिंह पटेल का स्वागत किया आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला पहुंचने पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता व ईओ राजपति वर्मा ने बुके भेंट कर स्वागत किया।नगर पालिका परिषद द्वारा कराए ग‌ए कार्यों की जानकारी अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दी।अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मीटिंग हाल निर्माण व नगर के सड़क बनाए जाने का ज्ञापन भी दिया।इस अवसर बीडीओ उतरौला पल्लवी सचान, पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी,ज्ञानेंद्र वर्मा,राजकुमार, विजयपाल वर्मा,अभिषेक गुप्ता,नीरज गुप्ता,उमाशंकर सिंह,मनीष कौशल ,सुभम चौरसिया,अजय पटेल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर :  कमल किशोर गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.