नर्स तस्लीमा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

रुद्रपुर : फुटेला अस्पताल में नौकरी करने वाली नर्स तस्लीमा के जघन्य हत्याकांड को छात्र नेताओं का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया उन्होंने नर्स के जघन्य हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच को लेकर रुद्रपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और इस जघन्य हत्याकांड में सीबीआई जांच करने की मांग करते हुए मामले के आरोपित को फांसी देने की मांग की इससे पहले दर्जनों छात्रों ने शहर कोतवाली में जमकर हंगामा किया उसके बाद गुस्साए छात्र शहर के फुटेला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल को बंद किए जाने की मांग उठाई, इसके बाद यह छात्र वहां से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंचे और वहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए, करीब एक घंटे तक इन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस दबाव में आकर नर्स तस्लीमा के हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि जिस तरह नर्स तस्लीमा के साथ दुष्कर्म कर उसे तेजाब डालकर मौत के घाट उतारा गया है यह काम किसी अकेले शख्स का नहीं है नर्स के साथ गैंगरेप किया गया है और उसकी हैवानियत से हत्या कर दी गई, वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर संगीन आरोप लगाएं और कहा कि ऊधम सिंह नगर पुलिस दबाव में काम कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने आव्हान किया कि नर्स तस्लीमा को इंसाफ नहीं मिला तो वह ईट से ईट बजा देंगे, क़रीब एक घंटे बाद जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित छात्रों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, तस्लीमा हम शर्मिन्दा है तेरे क़ातिल जिंदा है के नारे लगाए,एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी ने गुस्साए छात्रों से बातचीत करते उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन यह लोग किसी की सुनाने को तैयार नहीं थे बमुश्किल एस एस पी ने इन छात्रों को शांत करते हुए कहा कि इस मामले में अभी भी कुछ बिंदुओं पर जांच बाकी है और पुलिस पूरी निष्पक्षता से जांच करने में जुटी हुई है, उन्होंने कहा कि अभी फोरेंसिक रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट आनी बाकी है रिपोर्ट आने के बाद कुछ ओर तथ्य सामने आ सकते हैं हम उन्हें भी जांच के दायरे में लाएंगे,इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

 

रिपोर्टर : एम सलीम खान 

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.