रुद्रपुर में दबोचा गया उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी सिपाही वर्दी पहनकर लोगों पर कर रहा था रौब गालिब

ऊधम सिंह नगर :  जिला मुख्यालय रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप में कैंप पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो जो उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब कर रहा था इस फर्जी पुलिस कर्मी की पहचान 23 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र इन्द्जीत निवासी जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है अरविंद नकाशा थाना सुनगढ़ी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का रहना वाला है , थाना कैंप पुलिस को डायल 112 पर उत्तर प्रदेश पुलिस वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब करने वाले फर्जी पुलिस कर्मी के बारे में सूचना मिली लोगों ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर एक व्यक्ति लोगों को डरा धमकाकर उनसे अवैध वसूली कर रहा है सूचना पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह धामी मौके पर पहुंचे और उत्तर प्रदेश पुलिस के फर्जी पुलिस कर्मी से जब सख्ती से पूछताछ की तो वो फर्जी पुलिस कर्मी ने अपनी हकीकत जाहिर कर दी पुलिस की पूछताछ में दबोचे गए फर्जी पुलिस कर्मी ने बताया कि रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप में क्षेत्र में भारी संख्या में यूपी के लोग निवासी हैं और उनमें से किसी के साथ लड़ाई होने की खबर मिली थी जिसके बाद वे मौके पर पहुंच गया उसे उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में देखकर लोग डर गये और उसने पुलिस का रौब गालिब कर उन पर दबाव बना शुरू कर दिया राजीनामा करने के कारण दोनों पक्षों से पुलिस के नाम पर वसूली करने का प्रयास शुरू कर दिया इसके अलावा उक्त फर्जी पुलिस कर्मी वर्दी की आड़ लेकर सरकारी वाहनों और गैर सरकारी वाहनों में मुफ्त सफर भी किया करता था,, वर्दी की आड़ लेकर उसने बहुत से लोगों से काफी लाभ उठाया है फिलहाल पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मी के खिलाफ धारा 204/205 बी एन एस और 84 उत्तराखंड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है ।

रिपोर्टर : एम सलीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.