यातायात पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों मे क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे बैठाने वाले वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही।

विदिशा : पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में आशीष राय यातायात प्रभारी गंजबासौदा एवं यातायात स्टाफ द्वारा जय स्तंभ चौक पर नगर में चलाने वाले स्कूली वाहन एवं ऑटो रिक्शा वाहनों को चेक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर उनसे 9000 रू. समन शुल्क वसूल किया गया।यातायात पुलिस की कार्यवाही के दौरान मुख्य रूप से क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाने वाले वाहनों में सुरक्षा मापदंडों का ना होने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई, साथ ही बीमा, फिटनेस, परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों की जांच की गई एवं सभी स्कूली वाहन चालकों को क्षमता से अधिक बच्चे न बैठाने की सख्त हिदायत दी उन्हें सभी यातायात के नियमों का पालन करने एवं निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की हिदायत दी गई।

 

रिपोर्टर : हेमंत आनंद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.