शमशाबाद में भगवान श्री धरणीधर बलराम जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

विदिशा :  चल समारोह महानीम चौराह से होते हुऐ शमशाबाद नगर के मुख्य मार्ग से होते हुऐ द्वारकाधीश मंदिर शमशाबाद में पहुंच कर समापन हुआ भगवान श्री बलराम जन्म उत्सव के चल समारोह में समाज के सभी युवा वर्ग जनप्रतिनिधि सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारी सभी समाज के जेष्ठ श्रेष्ठ वरिष्ठ समाजजन चल समारोह में शामिल हुए साथ में शमशाबाद विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा जी , विदिशा पूर्व विधायक विदिशा श्री शशांक भार्गव जी श्री सिंधु विक्रम सिंह भमरवाना जी , श्री राम मोहन बघेल जी ,श्री राजेश यादव जी, श्री नरेन्द्र सिंह खडेड जी आदि के साथ  जिले के समस्त राजनीतिक दलों के नेता ,पत्रकार , आदि सभी वर्गो के सभी समाजो के समाज जन कार्यक्रम में शामिल हुए सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई कार्यक्रम में इतने बरसात वर्षा होने पर भी इतनी बड़ी जबरजस्त आठ से दस हजार  संख्या में आप सब कार्यक्रम में आए और कार्यक्रम को सफल बनाएं आपका हृदय से आभार बहुत-बहुत धन्यवाद  । 

रिपोर्टर : प्रयास विशकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.