भक्ति में झूम उठे भक्त प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगी संगीतमय कथा
गंजबासौदा - भगवान रामदेव जी संगीतमय कथा की एक बिशाल कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में आगे भगवान के चित्र प्रभु श्री राम, गुरु गोरखनाथ जी महाराज, भगवान रामदेव जी,भगवान श्री कृष्ण, भोलेनाथ भगवान के चित्र हाथ ठेले पर चल रहे थे महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर चल रही थी कथावाचक परम पूज्य गुरुदेव पाठक जी महाराज रथ पर विराजमान थे पीछे भगवान रामदेव सेबादल के कार्यकर्ता जयकारे लगाते हुए चल रहे थे कलश यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत कलश यात्रा पुरानी गल्ला मंडी सिद्धेश्वर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मील रोड होकर नेहरू चौक, जयस्तंभ चौक, सावरकर चौक, सिरोंज चौराहा, से गांधी चौक से राजेंद्र नगर भगवान श्री रामदेव जी मंदिर कथा स्थल पहुंची कलश यात्रा के दौरान पुलिस बल जगह-जगह मौजूद रहा भगवान रामदेव जी की संगीतमय कथा दिनांक 29 अगस्त दिन गुरुवार से 4 सितंबर दिन बुधवार तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परम पूज्य गुरुदेव पंडित पाठक जी महाराज के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जाएगा स्थान श्री श्री 1008 भगवान श्री रामदेव जी मंदिर रामदेव नगर बर्रीघाट घाट रोड गंज बासौदा भगवान रामदेव जी जन्मोत्सव दिनांक 5 सितंबर दिन गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.!
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.