ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अभिभावकों एवम् लाड़ली बहनों से बच्चों के टीकाकरण की अपील।
विदिशा : केंद्रीय कृषि एवम् किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की अभिभावकों एवम् लाड़ली बहनों से बच्चों के टीकाकरण की अपील। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम् बर्तमान में भारत शासन के केंद्रीय कृषि एवम् किसान कल्याण एवम् ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद प्रथम गंज बासोदा आगमन पर गंज बासोदा के मानस भवन में विधायक ,जन प्रतिनिधि, लाड़ली बहनों,जन समूह , एवम् अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति मेंआयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल शिक्षविभाग के सहयोग से संचालित कक्षा पांच बी एवम् कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं लगने वाले शालेय डीपीटी/टीडी टीकाकरण जो प्रत्येक गुरुवार को कार्य योजना बनाकर किया जा रहा है यह टीका बच्चों की डिप्थीरिया जैसी खतरांक,जानलेवा बीमारी से सुरक्षा करता है ।माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा रायसेन के अभिभावकों एवम् लाड़ली बहनों से अपने बच्चों को टीकाकरण एवम् सहभागिता की अपील की जिससे बच्चों की डिप्थीरिया से सुरक्षा हो सके एवम् मध्य प्रदेश डिप्थीरिया मुक्त राज्य की श्रेणी में सम्मिलित हो सके।माननीय केंद्रीय मंत्री जी द्वारा स्वास्थ विभाग द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी के निर्देशन में विकास खंड बासोदा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर,एनसीडी कैंप एवम संपूर्णता अभियान का भी अवलोकन किया।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.