नेहराया नाके पर वाहन चेकिंग पुलिस ने 20 लोगों पर की चलानि करवाई
शमशाबाद : विदिशा जिले की शमशाबाद पुलिस ने ग्राम न्यायालय नाके पर रविवार को वहां की चेकिंग की इसमें 20 लोगों पर चलानिक कार्रवाई की हेलमेट न पहनकर बाइक चलाने वालों को ट्रैफिक नियमों के अनुसार वाहन चलाने के निर्देश दिए चेकिंग प्रभारी एएसआई प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि शासन आदेश अनुसार हमें प्रत्येक दिन बहन चेकिंग करना होता है इसके तहत आज हमने चेकिंग के दौरान जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाया था उन पर चलानिक कार्रवाई की है वहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सेल बेल्ट न लगाने वालों के चालान बनाएं। इस दौरान प्रधान आरक्षक बिजी पाटिल महेश पाठक आरक्षक मनोज यादव सोनू यादव अरविंद जाट अजीत प्रधान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.