चांदी के महल में विराजेंगे राधा रानी 28 किलोग्राम चांदी से बना 12 द्वारीय महल
शमशाबाद : विदिशा में राधा अष्टमी पर 11 सितंबर को हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाएगा जिसको लेकर नंदवाना स्थित राधा रानी मंदिर में विशेष तैयारी शुरू हो गई है इस बार खास है कि राधा अष्टमी के दिन राधा रानी अपनी सखियों के साथ 28 किलोग्राम चांदी से बने 12 द्वारी महल में विराजित होगी। मंदिर पुजारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि करीब 350 साल से राधा रानी मंदिर में प्राचीन समय में ऊपर 28 किलोग्राम चांदी की परत चढ़ाई गई है उन्होंने बताया कि इस 12 द्वारी महल को बनाने में करीब एक माह का समय लगा इसे बनाने के लिए नाग द्वारा उदयपुर राजस्थान से चार कलाकार एक महापूर्व उनके यहां आए थे घर पर ही रख कर इसके निर्माण का काम किया उन्होंने बताया कि इस 12 द्वारी महल में 15 कलश स्थापित है और उन्होंने बताया कि 11 तारीख को दोपहर 12:00 से भक्तों को राधा रानी के दर्शन मंदिर में होंगे दूसरे दिन सुबह 6:00 तक होंगे इसके बाद रात भर वहीं दिन शाम 5:00 बजे से रात 12:00 तक दर्शन होंगे।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.