दिशा यादव ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल
गंजबासौदा : स्थानीय सैण्ट एस.आर. एस.पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल की छात्रा दिशा यादव का शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय (ताइक्वांडों) प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल होने पर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। संस्था में स्कूल प्रबंधन डायरेक्टर के.एस. यादव व प्राचार्य उमेश चंद्र यादव, प्रशिक्षक हेमंत विश्वकर्मा, कपिल गौंड, अप प्राचार्य श्रीमती रजनी गुप्ता,सहित शिक्षक परिवार ने दिशा यादव को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।\ संस्था के खेल अधिकारी कपिल गौड़ ने बताया कि राज्य स्तरीय( ताइक्वांडो) प्रतियोगिता का आयोजन विदिशा में आयोजित किया गया था। जिसमें छात्रा दिशा यादव ने अंडर 35 वेट, अंडर 17 वर्ग में भाग लिया था। जिसे स्टेट में गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया था। जिस पर दिशा यादव 08 नवम्बर से 12 नवंबर तक विदिशा में सम्पन्न होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की तरफ से भाग लेगी। दिशा यादव द्वारा स्टेट प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर संस्था के प्रबंधन एवं शिक्षक परिवार ने बधाई देते हुए नेशनल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.