पल्स पोलियो अभियान

विदिशा : खबर गंज बासौदा से जहां पल्स पोलियो अभियान 8 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 के सफल आयोजन के क्रम में  8 दिसंबर 2024 दिन रविवार को अभियान का विकासखंड स्तरीय शुभारंभ राजीव गांधी जनचिकित्सालय गंज बासौदा में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी के द्वारा सरस्वती पूजन दीप प्रज्ज्वलिन उपरांत जीरो से 5 वर्षों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राकेश जादौन , जनपद अध्यक्ष नीतू देवेंद्र रघुवंशी,  एसडीएम विजय राय, एसडीओपी मनोज मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत बासौदा भगवान सिंह द्वारा द्वारा जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई ,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परमेंद्र तिवारी एवं नोडल अधिकारी पोलियो अभियान डॉ महेंद्र बाजोरिया, डॉक्टर रविंद्र चिढार, डॉक्टर अतुल जैन के द्वारा उपस्थित अतिथिगण को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। विकासखंड गंज बासौदा में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 329 दलों द्वारा लगभग 45000 बच्चों को तीन दिवस में पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी। इस मौके पर विकासखंड अधिकारी डॉ प्रमाणित तिवारी ने के अपील की है कि सभी जीरो से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाना है ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकें।

रिपोर्टर : हेमंत आनंद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.