हायर सेकेंडरी स्कूल वर्धा में हुई ओलंपियाड परीक्षा
![](news-pic/2024/December/24-December-2024/b-vidisha-241224170415.jpeg)
शमशाबाद : हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 2 से 8 तक के 357 बच्चों हुए परीक्षा में शामिल ग्राम वर्धा के हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया वह परीक्षा सुबह 11:00 से 1:00 तक आयोजित की गई इसमें वर्धा जन शिक्षण केंद्र के अंतर्गत आने वाले 29 स्कूलों के बच्चे शामिल हुए सीएससी रामभरोंसे मोगी आने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा 2 से 3 के 129 बच्चे कक्षा चार और पांच से 135 एवं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के 193 बच्चे सम्मिलित हुए संकुल प्राचार्य गौतम आर्य ने बताया कि ओलंपियाड परीक्षा स्कूल में आयोजित होने बल्कि एक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है इसका मकसद बेहतरीन क्षमता योग्यता प्रतिभा और IQ बल्कि छात्रों को चुनना होता है इस परीक्षा से बच्चों के ज्ञान कौशल और क्षमता में वृद्धि होती है और आगे बढ़ाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होते हैं।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.