आंखों में रोशनी प्रदान करने के साथ-साथ जागरूक करना है - राशिद खान

शमशाबाद - लायंस क्लब शमशाबाद द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन नगर के शासकीय अस्पताल में किया गया। जिसमें 350 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 157 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सद्गुरु नेत्रालय आनंदपुर भेजा गया।
रीजन की आधिकारिक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें रीजन चेयरपर्सन एम.जे.एफ लायन संध्या सिलाकारी एवं जोन चेयरपर्सन की आधिकारिक बैठक में एम.जे.एफ लायन रेखा गुप्ता उपस्थित रही। लायंस क्लब अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि शिविर का उद्देश्य नेत्रहीनों की आंखों में रोशनी प्रदान करने के साथ-साथ जागरूक करना है लायंस क्लब द्वारा समय समय पर शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे आम जनता को लाभ मिल सके। मरीजों को भोजन के पैकेट, चाय बिस्कुट ,पानी की बोतल का वितरण लायंस क्लब द्वारा किया गया। अबसर पर नगर परिषद भारती प्रदीप माहेश्वरी,एम जे एफ डॉ अजीज खान,श्रवण माहेष्वरी,जगदीश मोदी,भाजपा नेता मनोज साहू,आशीष सक्सेना ,गजेंद्र यादव ,किशन सिंह राजपूत ,दीपक सोनी चेतन बंसल नरेन्द्र साहू,आदि उपस्थित रहे। लायंस क्लब द्वारा 300 मरीजों की शुगर की निशुल्क जांच की गई।

 रिपोर्टर - प्रयास विश्वकर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.