बासौदा ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने फिर जीते गोल्ड और सिल्वर।
![](news-pic/2024/December/31-December-2024/b-vidisha-311224170433.jpeg)
गंजबासौदा : एंकर/बासौदा ताइक्वांडो क्लब के 10 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता छिंदवाड़ा में फाइट और पूमसे स्पर्धा 12 गोल्ड और 9 सिल्वर मेडल जीते।कोच हेमंत कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर छिंदवाड़ा में आयोजित हुई इसमें प्रदेश की कई टीमों में हिस्सा लिया वहीं नगर के बासौदा ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने दल प्रमुख रितुल कुमार विश्वकर्मा के साथ फाइट में आकृति नरवरिया, मोहित सूर्यवंशी, कविता सोलंकी, सानिध्य कुशवाह को गोल्ड मेडल, कीर्ति पंथी, सक्षम जाटव, लवलेश सोलंकी हानि रैकवार, आभा मोहिते, श्रद्धा राजे सिंह को सिल्वर मेडल पूमसे स्पर्धा में व्यक्तिगत वर्ग में हनी रैकवार गोल्ड कीर्ति पंथी सिल्वर, पेयर वर्ग में हनी रैकवार मोहित सूर्यवंशी गोल्ड मेडल और आकृति नरवरिया सानिध्य कुशवाह सिल्वर मेडल, ग्रुप बालक वर्ग में लवलेश सक्षम मोहित ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गंज बासौदा का नाम रोशन किया बच्चो की इस सफलता पर आकाश अग्रवाल शुभम कुशवाह और पालकों व नगरवासियों ने शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.