अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ।
विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में आने वाले तहसील शमशाबाद में शासकीय महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष श्री दिनेश दादा पाटिल के निर्देश अनुसार एवं अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल मध्य भारत प्रांत द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा के निर्देश अनुसार आज अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विदिशा जिले की तहसील में आने वाले शासकीय महाविद्यालय शमशाबाद में विदिशा जिले के जिला अध्यक्ष प्रयास विश्वकर्मा के द्वारा शासकीय महाविद्यालय शमशाबाद में डॉक्टर एस के गौतम को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि छात्र संघ चुनाव मध्यप्रदेश में वर्ष 2013-14 में हुए थे जब से अभी तक छात्र संघ चुनाव के विषय में कोई मांग नहीं उठी है और बीच में छात्रों चुनाव की मांग उठी थी 2022-23 में जबकि उसे समय लॉकडाउन लगा दिया गया तब से अभी तक छात्र संघ चुनाव के विषय में कोई निर्णय नहीं लिया गया है अतः आज ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश शासन इस ज्ञापन के निर्देश को अपने संज्ञान में ले एवं तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश में शासन चुनाव आयोजित कराए जाएं इसी मांग को लेकर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के गौतम आर्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया है । ज्ञापन के समय उपस्थित महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.