सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन.
गंजबासौदा : गंजबासौदा में NSS के प्रत्येक स्वयं सेवक का सपना होता है कि वह कर्तव्य पथ की परेड का हिस्सा बने। अभी आप जो शिविर कर रहे है, यह नर्सरी की पढ़ाई जैसा है। में चाहती हूं कि जिला और प्रदेश स्तरीय शिविर के लिए सैण्ट एसआरएस स्कूल के स्वयं सेवक पंजीयन करें और जिस तरह मुझे यहां आकर अनुभव हो रहा है, उससे विश्वास है कि आप में से भी उच्च स्तरीय शिविर के योग्य साबित होंगे। बस पूरी लगन और ईमानदारी से स्वयं सेवक बनने का प्रयास जारी रखे। एक से अधिक विधाओं में पारंगत होने का प्रयास करते रहे। यह बात सैण्ट एसआरएस पब्लिक हायर सैकेण्डरी स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के बौद्धिक सत्र में शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय की वरिष्ठ स्वयंसेविका सृष्टि तिवारी ने शिविर समापन अवसर पर स्वयंसेवकों को समझाते हुए कही। मालूम हो कि सृष्टि तिवारी हाल ही ग्वालियर में आयोजित प्री नेशनल आरडीसी शिविर में सम्मिलित होकर आई हैं। उन्हें द्वितीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। उम्मीद है 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। शिविर के समापन अवसर पर संस्था की मार्ग दर्शक श्रीमती सुधा यादव ने स्वयं सेवकों को समझाना कि जीवन की सफलता लगातार संघर्ष का परिणाम होती है। हमें मानव जीवन मिला है तो हम श्रेष्ठ चिंतन, विचार और कर्म से इसे सार्थक कर सकते हैं। समाजसेवी सुनील बाबू पिंगले ने स्वयंसेवकों से संवाद करते हुए एन एस एस और समाज सेवा विषय पर चर्चा की। संस्था प्राचार्य उमेश चंद्र यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सात दिवसीय शिविर का समापन हो रहा है लेकिन संस्कृति, समाज और देश के लिए हमारे कर्तव्यों का प्रारंभ हो रहा है। बीती रात राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत कैम्प फायर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व शिक्षक दिव्यांश भावसार, संस्था डायरेक्टर केएस यादव, प्राचार्य उमेश चंद्र यादव, कार्यक्रम अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान, श्रीमती रजनी गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, दिनकर कद्रे के मार्ग दर्शन में सांस्कृतिक उत्सव सम्पन्न हुआ। इस दौरान स्वयं सेवकों ने अग्नि को साक्षी मानकर बुराईयों को जलाकर अच्छाइयों को घर ले जाने की शपथ ली। समापन दिवस पर सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें वेदांत आश्रम के महंत श्री हरिहर दास जी, बीएड कालेज के प्राचार्य एल एन शुक्ला, शहर के पत्रकार सहित संस्था के शिक्षक गरीब बस्ती के बच्चों और महिलाओं ने प्रसादी ली।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.