बिना सूचना अस्पताल से घर गई महिला को प्रशासन की मदद से भर्ती कराकर चढ़ाया गया खून
विदिशा : शुक्रवार को, आदिवासी टपरा ग्राम बर्री (पंचायत महमूदा) में नियमित टीकाकरण के दौरान एक आदिवासी गर्भवती महिला (सबोदरा पति गोविंद आदिवाb सी उम्र 30 वर्ष) का परीक्षण में रक्त अल्पता (एनीमिया) और ब्लड प्रेशर बड़ा हुआ पाया गया, जिसको एएनएम द्वारा सिविल अस्पताल गंज बसौदा भर्ती करवाया गया । जहां जांच में हीमोग्लोबिन 7 ग्राम आया और हाई रिस्क केस होने के कारण महिला को और परिजनों को काफ़ी मनाने के बाद मेडिकल कॉलेज विदिशा रेफेर किया गया ।आज सुबह महिला और उनके पति बिना किसी को सूचित किए विदिशा से वापस अपने घर आ गए । इस बात की खबर लगते ही स्थानीय स्वास्थ्य अमले को महिला के निवास भेजा गया ताकि दोबारा अस्पताल में भर्ती किया जा सके परंतु परिजन तैयार नहीं हुए और अमले के साथ अभद्र व्यवहार किया । तत्पश्चात खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंज बासौदा से मदद मांगी गई, उन्होंने तत्काल तहसीलदार मैडम और स्थानीय पटवारी को मौके पर भेजा । तहसीलदार श्रीमती सविता पटेल के अथक प्रयास से परिजन महिला को सिविल अस्पताल बासौदा में भर्ती करवाने तैयार हुए और जिले से ब्लड मंगवाकर सिविल अस्पताल में महिला को ब्लड चढ़ाया जा रहा है । महिला को आठ माह का गर्भ है और पिछले पाँच प्रसव घर पर ही कराए गए हैं ।ऐसे में खून की कमी से प्रसव के समय महिला की जान को खतरा होना निश्चित था ।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.