फ्लाइट में शख्स ने छोड़ा गैस ,यात्रियों का हुआ बुरा हाल
साल 2024 के जनवरी में अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में कुछ ऐसी घटना हुई जिससे यात्रियों का सांस लेना मुस्किल हो गया था, घटना इतनी बड़ी भी नहीं थी लेकिन इसे छोटी घटना भी नहीं कहा जा सकता है, हुआ यूं कि जब अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइटप्लेन एरिजोना एयरपोर्ट पर ऑस्टिन के लिए टेकऑफ करने वाला था, तभी प्लेन में मौजूद एक पैसेंजर ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद यात्रियों ने उसे बिना बाहर निकलवाए प्लेन को उड़ने नहीं दिया.
फ्लाइट में एक ऐसा पैसेंजर चढ़ा, जो लगातार गैस पास कर रहा था. इससे प्लेन में दुर्गंध फैल गई और देखते ही देखते बाकी यात्रियों का बुरा हाल हो गया. पैसेंजर के बार-बार गैस छोड़ने की वजह से अन्य यात्री इस कदर परेशान हुए कि उसे बिना बाहर निकलवाए प्लेन को उड़ने नहीं दिया. जिसके चलते फ्लाइट ने 15 मिनट की देरी से उड़ान भरी थी.
इस घटना का विडियो भी काफी वायरल हुआ था. वायरल हुए वीडियो में गैस छोड़ने वाले पैसेंजर का आतंक फ्लाइट सवार अन्य यात्रियों के चेहरे पर था .सभी यात्रियों ने अपने-अपने मुंह को टी-शर्ट और रूमाल से ढंक लिया था. लेकिन इसके बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली. अब इस विडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स खूब मौज ले रहे हैं.
No Previous Comments found.