Whatsapp पर आया Instagram जैसा फीचर
Whatsapp लगातार अपने यूजर के एक्सपीरियंस को बेहद बनाने के लिए कड़ा प्रयास कर रहा है. देखा जाए तो काफी हद्द तक Whatsapp ने अपने अपडेट से इसको बेहत बनाया है. और साथ ही साथ यूजर को भी ये काफी पसंद आ रहा है. जैसा की हम सब जानते हैं कि Whatsapp एक मेसजिंग एप है. इसके ज़रिये लोग अपने डाटा को एक दुसरे के साथ भेज सकते हैं बिना किसी लीक होने के डर से. लेकिन Whatsapp अब अपने अपडेट से लोगों को काफी हैरान कर रहा है. एक बार फिर से Whatsapp कुछ नया लेकर आया है. इसके बाद आप काफी हैरान हो जायेंगे. आइये जान लेते हैं इस नए फीचर के बारे में विस्तार से......
प्राइवेट मेंशन
व्हाट्सएप स्टेट्स के इन दो नए फीचर्स में से पहले फीचर का नाम प्राइवेट मेंशन है. इस फीचर के नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा कि इसमें मेंशन करने की सुविधा मिलेगी. अब इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टेट्स की तरह व्हाट्सएप स्टेट्स में भी यूज़र्स किसी इंसान को टैग कर पाएंगे. उसके बाद वो स्टेट्स सिर्फ टैग किए गए यूज़र्स को ही दिखाई देगा.
री-शेयर
व्हाट्सएप स्टेट्स के इस दूसरे नए फीचर के नाम से भी आप समझ गए होंगे कि इसमें क्या सुविधा मिलेगी. इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप पर किसी भी अन्य इंसान के द्वारा लगाए गए स्टेट्स को अपने स्टेट्स पर री-शेयर की मदद से लगा पाएंगे. यह फीचर भी लोगों के काफी काम आने वाला है.
No Previous Comments found.