बारिश में इस टेम्परेचर पर चलाना चाहिए फ्रिज
आज के समय में फ्रिज तो हर किसी के घर में होना आम बात है. हमारे कुछ ज़रूरी सामानों में से एक ये भी है. फ्रिज हमारे कई तरह से काम आता है. कई लोग तो इसमें सब्जी, दूध, कोल्डड्रिंक्स जैसे तम म्चीजें इसमें रखते हैं तो कई लोग इसमें खाने पीने की बची चीजें जैसे रात में बची सब्जी, अटा, और कई ऐउसे तम चीजें रख देते हैं. गर्मी के मौसम में अगर इन्हें बहार रख दिया जाये तो ये तुरंत ही ख़राब होने लगते हैं. लेकिन फ्रिज में रखने से इसके ख़राब होने की सम्भावना कम हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है की हर मौसम में फ्रिज का टेम्परेचर अलग अलग सेट करना चाहिए. सर्दी में अलग गर्मी में अलग और बरसात में मौसम में अलग. हालाँकि सर्दी के मौसम में तो लोग फ्रिज का इस्तेमाल कम ही करते हैं लेकिन गर्मियों में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है. तो आज आपको बताते हैं की आखिर बरसात के मौसम में फ्रिज को किस टेम्परेचर पर सेट रखना चाहिए.
बारिश में कितना रखना चाहिए फ्रिज का टेम्परेचर
यह तो सभी जानते हैं कि जब बारिश का मौसम आता है, तो आसपास का तापमान निकटता से कम हो जाता है और वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ जाती है. लेकिन, इस नमी भरे मौसम में खाद्य पदार्थों को लंबे समय तक ताजगी से भरपूर रखने के लिए फ्रिज के टेम्परेचर को सही रखना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. आइए बताते हैं बारिश के मौसम में फ्रिज का टेम्परेचर कितना होना चाहिए
फुल टेंप्रेचर पर न यूज करें फ्रिज
लोगों को लगता है कि फ्रिज को एकदम ठंडे टेंप्रेचर पर रखेंगे तो कूलिंग से खाना एकदम फ्रेश रहेगा. लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि तेज कूलिंग से खाने पर बर्फ की लेयर आ जाती है और खाना खराब हो जाता है.
No Previous Comments found.