कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही में आजमगढ़ में कलेक्ट्रेट भवन के निकट आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने योगाभ्यास में उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दी गयी अमूल्य धरोहर है। योग से व्यक्ति स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन प्राप्त कर सकता है। इसलिए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने योग दिवस का शुभारम्भ करते हुए कहा कि योग जटिल एवं असाध्य रोगों में भी फायदा पहुंचाता है। योगासन एक कारगर तरीका है, जिससे जटिल बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय योग को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर मान्यता दिलाकर पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाया है। इसी उपलक्ष्य में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। लोग योग को अपनाकर नीरोग हो रहे हैं।
No Previous Comments found.